हमारे बारे में

  • प्रदेश सरकार के विभिन्‍न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को आम जन तक समयबद्ध, गुणवत्‍तापरक एवं पारदर्शीढंग से उपलब्‍ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस हेतु विभिन्‍न विभागों की सेवाओं/योजनाओं/परियोजनाओं में विभिन्‍न स्‍तरों के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण सर्वोच्‍च स्‍तर से किया जाना आवश्‍यक है। इस हेतु विभिन्‍न विभागों की सेवाओं/योजनाओं/परियोजनाओं का ऑन-लाईन/ऑफ-लाईन अनुश्रवण हेतु मा0 मुख्‍यमंत्री जी/मुख्‍य सचिव के अवलोकनार्थ प्रस्‍तुत करना है।
  • भारत सरकार की 20 सूत्री कार्यक्रम योजना के अन्‍तर्गत चिन्हित मदों से संबंधित विभागों की जनपद स्‍तर से सूचना एकत्रित कर प्रदेश स्‍तरीय संकलित करके भारत सरकार को प्रेषित करना तथा समय-समय पर भारत सरकार द्वारा उपलब्‍ध कराए गए सुझावों को संबंधित विभाग एवं जनपद स्‍तर पर प्रेषित कर तद्नुसार ऑंकड़े प्रेषित कराना है।