उच्च प्राथमिकता कार्यक्रम

  1. मा0 मुख्यमंत्री जी की मण्डलीय समीक्षा बैठक से संबंधित स्तर पर नोडल विभाग का कार्य।
  2. राज्य में बीस सूत्रीय कार्यक्रम का नियमित अनुश्रवण एवं सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्व्यन मंत्रालय, भारत सरकार को मासिक रिपोर्ट का प्रेषण।
  3. मा0 मुख्यमंत्री जी का मण्डलीय समीक्षा बैठक हेतु एजेण्डा व प्रोफार्मा का निर्धारण व अन्य सम्बन्धी कार्य।
  4. सभी विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की
    समीक्षा व सुधार हेतु मा० मुख्यमंत्री/मुख्य सचिव को सुझाव प्रेषित करने सम्बन्धी कार्य।
  5. मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता के बिन्दु ।
  6. मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रम विभाग जिसके अन्तर्गत मण्डल व जनपदों से प्रगति परिनिरीक्षण आदि करने के बाद मण्डल व जनपद की रैंकिंग कार्य का सम्पादन।
  7. राज्य स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स/विशेष टास्क फोर्स/नोडल अधिकारी राज्य के संल्प सम्बन्धित कार्य।
  8. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों (मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारियों व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों) का शासन स्तर पर पशस्ति पत्र हेतु चयन व वितरण संबंधित कार्य।
  9. मा0 मुख्यमंत्री/मुख्य सचिव महोदय द्वारा दिए गए शिकायती पत्र की जॉच से सम्बन्धित कार्य।
  10. मा0 मंत्रिमण्डल के समक्ष विभागों द्वारा प्रस्तुत 100 दिवस, 06 माह, 01 वर्ष, 02 वर्ष एवं 05 वर्ष का रोडमैप/कार्ययोजना का अनुश्रवण ।
  11. मा0 मंत्रिगण के जनपदीय भ्रमण के उपरान्त मा0 मंत्रिगण की निरीक्षण आख्या का CMIS पोर्टल पर अनुश्रवण ।